Hindi

Hindi Department

Notice:- All students will refer from this scroll bar.

Dr. P. S. Chikurdekar
Incharge Principal, Professor & Research Guide

About Us

The Department of Hindi established in 1967.

विजन मिशन और उद्देश्य

विजन (Vision) :

  • हिंदी भाषा एवं साहित्य के अध्ययन से राष्ट्र निर्माण हेतु आदर्श नागरिक तैयार करना ।
  • छात्रों में मानवतावादी एवं जनतांत्रिक मूल्य विकसित करना।
  • छात्रों में हिंदी भाषा की श्रवण, पठण, आकलन एवं लेखन की क्षमताओं को विकसित करना।

मिशन (Mission) :

  • हिंदी भाषा और साहित्य के द्वारा छात्रों में राष्ट्रीय तथा आधुनिक दृष्टिकोण विकसित करना।
  • हिंदी भाषा तथा साहित्य के ज्ञान से छात्रों को रोजगारभिमुख बनाना ।

उद्देश्य (Objectives) :

  • राजभाषा हिंदी के प्रयोग को बढ़ावा देना।
  • छात्रों में साहित्यिक अभिरुचि निर्माण करना तथा भाषिक कौशल्य विकसित करना ।
  • हिंदी भाषा एवं साहित्य में शोधदृष्टि निर्माण करना ।
  • जनसंचार में हिंदी के बढ़ते प्रयोग से परिचित करना तथा रोजगार की संभावनाओं को तलाशना ।
  • राष्ट्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठियों का आयोजन करना।
  • राष्ट्रप्रेम, पर्यावरण रक्षा, समता, बंधुत्व, एकात्मता आदि मूल्यों के प्रति पाठ्यक्रम के जरिए छात्रों को सजग कराना ।

राष्ट्रप्रेम, पर्यावरण रक्षा, समता, बंधुत्व, एकात्मता आदि मूल्यों के प्रति पाठ्यक्रम के जरिए छात्रों को सजग कराना ।


Every year department organizes poetry reading and other competitions on 31st July to celebrate birth anniversary of the great Hindi writer Premchand and on the occasion of Hindi Day (14th September).


Dr. P.S. Chikurdekar has joined his hand in promotion of the Department from 20 June 1991. He is the first Professor of Hindi at the College level in Shivaji University, Kolhapur. He is working as research guide and under his guidance; total 05 students have awarded Ph.D. In addition, 03 students got M.Phil. Degree. Besides, five students are currently in Process Ph.D.